कब होगा संसार खत्म ? – When Will The World End?
एक बार एक दार्शनि व्यक्ति ने मुल्ला से कहा, ’’मुझे बहुत साल हो गए हैं, पूरे विश्व में घूमते, शोध करते पर मैं अब भी इस निश्कर्ष पर नहीं पहंुच पाया हूं कि यह संसार कब खत्म होगा, क्या तुम बता सकते हो?
यह भी पढे – विज्ञान और तकनीकी – science and technology
’’ मुल्ला ने कहा, ’’ बिलकुल मैं जानता हूं, यह संसार कब खत्म होगा’’ दार्शनिक ने कहा, ’’ क्या तुम अपना ज्ञान मुझ से सांझा करोगे। मुल्ला ने कहा, ’’ जिस दिन मैं मर जाउंगा, उस दिन यह संसार खत्म होगा।’’ दार्शनिक ने कहा, ’’ क्या सच्ची’’ मुल्ला ने कहा, ’’ बिलकुल, कम से कम मेरे लिए तो संसार उसी दिन खत्म होगा।’’
यह भी पढे – जनकपुरी में आगमन – Arrival in Janakpuri
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- गुड़ी पड़वा – GUDI PADWA
- विभीषण का श्री राम की शरण में आना – Vibhishan’s coming to the shelter of Shri Ram
- रावण वध – killing Ravana
- बालकाण्ड- कथा प्रारम्भ – Child’s story begins
- रावण के जन्म की कथा – 2 – Story of Ravana’s birth – 2
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: