किसकी नेमत – Whose Blessing
बादशाह अकबर प्राय: भेष बदलकर सैर के लिए निकला करते थे। एक दिन वह बीरबल के साथ भेष बदलकर शहर से बाहर एक गांव में पहुंचे। वहां बादशाह ने। देखा कि एक कुत्ता रोटी के टुकड़े को, जो कई दिनों की हो जाने की वजह से सूख कर काली पड़ गई थी, चबा-चबाकर खा रहा था। अचानक बादशाह को दिल्लगी करने की सूझी। वह बोले, “बीरबल! देखा, वह कुत्ता काली को खा रहा है। “
यह भी पढे – अपराधी – Apradhi (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)
‘काली’ बीरबल की मां का नाम था। वह समझ गये कि आलमपनाह दिल्लगी कर रहे हैं। किन्तु इस भावना को दबाकर वे तुरन्त बोले, “आलमपनाह, उनके लिए वही जिन्दगी और नेमत हैं“
यह भी पढे – कुत्ता – DOG
नेमत बादशाह की मां का नाम था। बीरबल के जवाब को सुनकर बादशाह को चुप हो जाना पड़ा।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- तेनालीराम का घोड़ा – Tenaliram’S Horse
- किस पर है विश्वास बताओ – Tell Me Who You Trust
- पंचवटी में आश्रम – Ashram in Panchavati
- गधा या आदमी? – Donkey Or Man?
- मुल्ला के घर पहुंचे चोर हुए परेशान – Thieves Reached Mulla’S House And Got Worried
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: