Funny stories for childrens
~Advertisement ~

इफ्तार करेंगे साहब ! – Will Have Iftar Sir!

अलीगढ़ के मारूफ़ शायर शमीम बस्तवी साहब रमज़ान के महीने में बाज़ार से लौट रहे थे।हाथ में एक थैली थी जिसमें कोई सामान था।

यह भी पढे – मुल्ला का कुरता – Mullah’S Kurta

यह भी पढे – शरीर त्यागने के बाद कहां जाती है आत्मा – Where Does The Soul Go After Leaving The Body?

रास्ते में एक पहचान वाले मिल गए।पूछा:मौलाना…! क्या ले कर जा रहे हो?

उन्होंने कहा: ऐसी चीज़ जिसके खाने से रोज़ा नहीं टूटता..”उन साहब ने कहा: ऐसी चीज़ों का इल्म मौलाना लोग अपने पास छुपा कर रखते हैं और हमें बताया जाता है कि कुछ भी खाओ, रोज़ा टूट जाएगा।
ये तो नाइंसाफी है। हमें भी खिलाएं।ज़िद पर अड़े दोस्त को उन्होंने समझाया कि रहने दो। मत खाओ। पर वे माने नहीं।शमीम साहब ने थैली खोली ….


तो उसमें जूता था।
दोस्त से पूछा – खायेंगे क्या !!

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play